मुंगेली आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही
मुंगेली ब्यूरो चीफ फलित जांगड़े की रिपोर्ट
मुंगेली- आबकारी उप निरीक्षक मुंगेली द्वारा पुलिस थाना फास्टरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम विचारपुर जिला मुंगेली निवासी वीरेंद्र मिरी पिता गोरर्धन मिरी
उम्र 40 वर्ष के कब्जे से 10 लीटर हाथ भट्टि महुवा शराब जप्त कर मोटर साइकिल हीरो सुपर spendor क्र.CG 28 J-3412 से परिवहन करतें हुये आबकारी एक्ट 34(1)(क) 34(2),59( क) के तहत अपराध दर्ज कर रिमांड पर जेल दाख़िल किया गया उक्त कार्यवाही में मुंगेली प्रभारी उप निरीक्षक उत्तम बुद्ध भारद्वाज आबकारी आरक्षक वीरभद्र जायसवाल नगर सैनिक संभु बर्मन बिंदिया राजपूत का इस कार्यवाही में सराहनीय योगदान रहा