मुख्यमंत्री बघेल का ग्राम पंड़ोतरा के चरवाहा गोपाल राम यादव ने खुमरी पहनाकर किया स्वागत ...देखिये खास खबर - CG RIGHT TIMES

Breaking


Sunday, October 3, 2021

मुख्यमंत्री बघेल का ग्राम पंड़ोतरा के चरवाहा गोपाल राम यादव ने खुमरी पहनाकर किया स्वागत ...देखिये खास खबर

 मुख्यमंत्री  बघेल का ग्राम पंड़ोतरा के चरवाहा  गोपाल राम यादव ने खुमरी पहनाकर किया स्वागत   



मुंगेली  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जिला मुख्यालय मुंगेली के डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित विशाल किसान सम्मेलन में शामिल हुए और विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया।  इस दौरान जिले के विकास खण्ड मुंगेल के ग्राम पंड़ोतरा के चरवाहा  गोपाल राम यादव ने मुख्यमंत्री बघेल को खुमरी पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री बघेल ने यादव के कुशलक्षेम के बारे में जानकारी प्राप्त की। चरवाहा यादव ने बताया कि राज्य शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के तहत उनके द्वारा 760 क्विंटल गोबर का विक्रय किया गया है। जिसके एवज में उन्हे 01 लाख 45 हजार रूपये प्राप्त हुये है। इसके लिए यादव ने मुख्यमंत्री बघेल को धन्यवाद दिया। उन्होने  कहा कि गोबर विक्रय से प्राप्त राशि से वह अपने घर का निर्माण कराया है, साथ ही उन्होने अपने बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दिलाने की भी बात कहीं। इससे उनके परिवार ही नहीं अपितु ग्राम वासियों में भी हर्ष का माहौल है।


Pages