4 साल से फरार स्थायी वारंटी दो आरोपी को पुलिस ने धर-धबोचा ,
मुंगेली ब्यूरो चीफ फलित जांगड़े की रिपोर्ट
पथरिया - पुलीस अधीक्षक मुंगेली डीआर आँचला के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी एसडीओपी साधना सिंह के मार्गदर्शन में थाना पथरिया अंतर्गत अपराध को अंजाम देकर फरार पुराने स्थाई वारंटी आरोपियों के धरपकड़ के लिए थाना प्रभारी आलोक सुबोध ने एक अभियान शुरू किया है जिसमें टीम बनाकर पुराने वारंटियों की तलासी अभियान चलाया जा रहा है इसी अभियान के अंतर्गत 2017 में पंजीकृत अपराध क्रमांक 149/2017 धारा 294, 506, 323,34 सकुन्त से फरार स्थाई आरोपी सतीस राव उर्फ गोलू पिया महेंद्र राव उम्र 19 वर्ष बिलासपुर , श्याम उर्फ मनोज यादव पिता बहोरिक यादव उम्र 19 निवासी महाराणा चौक बिलासपुर को दिन शनिवार आज सुबह उनके घर से पथरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायलय में प्रस्तुत किया । आरोपी लंबे समय से पुलिस के गिरफ्त से बचाता रहा लेकिन आखिर में लगभग 4 साल बाद आलोक सुबोध की टीम के हत्थे चढ़ गया। पुलिस का कहना है कि स्थाई वारंटियों को पकड़ने का अभियान चलता रहेगा इसके लिये मुखबिरों को मुस्तैद रहने और तत्काल सूचना देने का निर्देश दिया गया है । ज्ञात हो इससे पहले भी इस अभियान के अंतर्गत कई स्थाई वारंटी गिरफ्तार हो चुके है । आरोपी के ऊपर मारपीट , जान से मारने की धमकी, विभन्न मामले का अपराध दर्ज थे । इस अभियान में थाना प्रभारी के साथ प्रधान आरक्षक चंदकुमार ध्रुव , ,आरक्षक हाशिल गेंदले , रवि डाहिरे , ,वीरेंद्र खूंटे , शामिल रहे ।