मुंगेली ब्यूरो चीफ फलित जांगड़े की रिपोर्ट
विभागीय परीक्षा 24 जनवरी 2022 से 31 जनवरी 2022 तक होगी आयोजित
मुंगेली // छत्तीसगढ़ शासन, गृह विभाग, सी-अनुभाग (विभागीय परीक्षा प्रकोष्ठ) मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर द्वारा
उन अधिकारियों कर्मचारियों के लिये (जिनके लिये विभागों द्वारा विभागीय परीक्षा निर्धारित की गई हो) विभागीय परीक्षा 24 जनवरी 2022 से 31 जनवरी 2022 तक रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर (जगदलपुर) तथा अम्बिकापुर (सरगुजा) संभाग में आयोजित किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ शासन के अधिकारी जिन्हें विभागीय परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक हो वे उक्त परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक हो तो अपना नाम उचित माध्यम से अपने विभागाध्यक्ष को इस प्रकार भेजे कि उन्हें 20 दिसम्बर 2021 के पूर्व प्राप्त हो सके, तथा विभागाध्यक्ष के द्वारा 20 दिसम्बर 2021 तक इच्छुक अधिकारियों, कर्मचारियों की सूची गृह विभाग को भेजी जा सके। इसके अतिरिक्त परीक्षा केन्द्र आयुक्त को भी नाम व परीक्षा में शामिल होने वाले विषय की सूची उपलब्ध कराये ताकि परीक्षा केन्द्र आयुक्त के द्वारा समेकित सूची में नाम शामिल किया जा सके। विभागीय परीक्षा में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातियों के उम्मीदवारों को उत्तीर्ण होने के लिए 10 प्रतिशत अंको तक छूट दी जाती है। अतः उक्त छुट का लाभ लेने वाले परीक्षार्थी अपना जाति प्रमाण पत्र संबंधित परीक्षा केन्द्र के आयुक्त को प्रस्तुत करेंगे। जो जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करेंगे, उन्हें उक्त छुट का लाभ नहीं मिलेगा। परीक्षार्थी अपने आवेदन पत्र में स्पष्ट उल्लेख करें कि वे राजपत्रित/ अराजपत्रित श्रेणी के है।