कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों के संरक्षण एवम देखरेख के लिए पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना प्रारंभ .... देखिए खास खबर - CG RIGHT TIMES

Breaking


Friday, October 22, 2021

कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों के संरक्षण एवम देखरेख के लिए पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना प्रारंभ .... देखिए खास खबर


कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों  के संरक्षण एवम देखरेख के लिए पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना प्रारंभ


 

मुंगेली ब्यूरो चीफ फलित जांगड़े की रिपोर्ट

10 लाख रूपये की वित्तीय सहायता देने का प्रावधान


मुंगेली//  जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने आज यहां बताया की कोविड-19 महामारी के दौरान कोविड-19 के कारण माता-पिता दोनों की या माता-पिता में से एक की मृत्यु पहले एवं दूसरे की मृत्यु कोविड-19 के कारण या कानूनी अभिभावक या दत्तक माता-पिता को खोने वाले बच्चों के समस्त संरक्षण एवं देखरेख, स्वास्थ्य बीमा, शिक्षा के माध्यम से सशक्तिकरण तथा आत्मनिर्भरता के लिए पी एम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के तहत बच्चों की 23 वर्ष की आयु होने पर राशि 10 लाख रूपये की वित्तीय सहायता देने का प्रावधान है। जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने बताया कि  योजना हेतु पात्र बच्चों के चिन्हांकन एवं आवेदन संबंधी प्रकिया हेतु वेब वेस्ड पोर्टल pmcaresforchildren.in आरंभ किया गया है। वर्तमान में बच्चों के पंजीयन एवं चिन्हांकन संबंधी मॉड्यूल्स पोर्टल में कियाशील हैं। जिले में ऐसे अनाथ बालक एवं बालिकाओं के बारे मे जानकारी होने पर कार्यालय  जिला बाल संरक्षण ईकाई महिला एवं बाल विकास विभाग, कार्यालय बाल कल्याण समिति मुंगेली, चाइल्डलाइन निःशुल्क फोन सेवा 1098, राज्य हेल्पलाईन नंबर 1800-572--3939  जिला बाल संरक्षण अधिकारी मोबाइल नंबर  7000296589 एवं अध्यक्ष बाल कल्याण समिति मोबाइल नंबर  9755306781 में संपर्क कर सकते हैं।


Pages