राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस : जिले के 30 ग्राम पंचायतों में अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र का हुआ शुभारंभ*
*ग्रामीणों को मिलेगी बैंकिंग व डिजिटल सेवा सहित जन्म-मृत्यु, जाति, निवास प्रमाण पत्र आदि की सुविधा*
CG. Right Times news.......
*प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से दी बधाई एवं शुभकामनाएं*
मुंगेली,- राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर शासन द्वारा जिले के तीनों विकासखण्डों के 10-10 ग्राम पंचायतों में अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केन्द्र का शुभारंभ किया गया, जहां 24 अप्रैल से आमजनों को बैंकिंग संबंधी लेनदेन, डिजिटल सेवा, जन्म-मृत्यु, जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र आदि की सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित किया और लोगों को डिजिटल सुविधा के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पदमपुर में सुविधा केन्द्र के शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय, जनपद पंचायत सीईओ श्री राजीव तिवारी, गण्मान्य नागरिक श्री पवन पाण्डेय सहित अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्राम की महिलाएं और ग्रामीण मौजूद रहे।
*इन ग्राम पंचायतों में हुआ अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केन्द्र का शुभारंभ*
आमलोगों को सुविधा देने के लिए ग्राम पंचायतों का डिजिटलीकरण किया जा रहा है। इसके अंतर्गत मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम पंचायत चकरभठा, छटन, चिरहुला, दाउकापा, धपई, नारायणपुर, पदमपुर, पौनी, टेमरी, रेहुंटा, लोरमी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बोड़तराकला, डिंडौरी, गोड़खाम्ही, झझपुरीकला, खपरीकला, खुड़िया, लगरा, पेंड्रीतालाब, साल्हेघोरी, सारिसताल और पथरिया विकासखण्ड के ग्राम पंचायत मोहभट्ठा, भटगांव, चंदखुरी, धुमा, हथनीकला, किरना, पकरिया, रोहराकला, रौनाकापा और सोढ़ी नि. का चयन कर अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केन्द्र शुरू की गई है।
*मुख्यमंत्री श्री साय ने जल संरक्षण की दिलाई शपथ*
मुख्यमंत्री श्री साय ने वर्चुअल माध्यम से सभी ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई। उन्होंने सभी लोगों को वर्षा के जल को बचाने अपने गॉव के प्रत्येक घर में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने, पानी की एक-एक बूंद को समझते हुए जनजागरूकता फैलाने, गॉव के पारम्परिक जलस्त्रोतों कुआं, बाउड़ी, तालाबों आदि की साफ-सफाई और संरक्षण को अपना कर्तव्य मानने, जल संरक्षण से जुड़े सभी कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाने की शपथ दिलाई।