नगरीय निकाय चुनाव : ईवीएम मशीनों का प्रथम एवं द्वितीय रेंडमाइजेशन सम्पन्न..... देखिए खास खबर - CG RIGHT TIMES

Breaking


Thursday, February 6, 2025

नगरीय निकाय चुनाव : ईवीएम मशीनों का प्रथम एवं द्वितीय रेंडमाइजेशन सम्पन्न..... देखिए खास खबर

सीजी राइट टाइम्स न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट 



मुंगेली// राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में ईवीएम मशीनों का प्रथम एवं द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, प्रेक्षक  रामप्रसाद चौहान, अपर कलेक्टर  जी.एल.यादव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी मेनका प्रधान, तीनों अनुविभागों के एसडीएम, रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी और विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। 

            जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी देवेंद्र राजपूत ने बताया कि नगर पालिका मुंगेली, लोरमी, नगर पंचायत पथरिया, सरगांव, बरेला और जरहागांव के लिए सबसे पहले 318 बीयू और 206 सीयू का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया, जिसमें ईवीएम मशीनों को नगरीय निकायवार आबंटित किया गया। इसके बाद इन सभी मशीनों को नगरीय निकायों के मतदान केंद्रवार आबंटित करने के लिए द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया। गौरतलब है कि नगरपालिका मुंगेली अंतर्गत 42 मतदान केंद्र के लिए रिजर्व सहित कुल 67 ईवीएम मशीनों का रेंडमाइजेशन किया गया। इस तरह पालिका लोरमी अंतर्गत 21 मतदान केंद्रों के लिए रिजर्व सहित 34 ईवीएम मशीन, नगर पंचायत पथरिया, सरगांव, बरेला और जरहागांव अंतर्गत 15-15 मतदान केंद्रों के लिए रिजर्व सहित 24-24 ईवीएम मशीनों का रेंडमाइजेशन किया गया।


Pages