सरगांव बावली में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की हुई कार्रवाई...... देखिए खास खबर....... - CG RIGHT TIMES

Breaking


Friday, January 3, 2025

सरगांव बावली में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की हुई कार्रवाई...... देखिए खास खबर.......

 सरगांव बावली में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की हुई कार्रवाई......


*3.50 एकड़ शासकीय जमीन को कराया गया मुक्त*


CG. Right Times news.........

मुंगेली - जिले में अवैध कब्जा एवं अतिक्रमण के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में मुंगेली जिले के सरगांव तहसील के ग्राम बावली में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है। तहसील सरगांव स्थित धान खरीदी केंद्र धरदेई के पास ग्राम बावली में शासकीय भूमि पर 06 बेजा कब्जाधारियों द्वारा लगभग 3.50 एकड़ शासकीय भूमि पर कब्जा कर लिया गया था। उक्त बेजा कब्जाधारियों सुखी पिता पीरधी, जैता पिता कलीराम, सालिक पिता खेलावन, बुद्धू पिता दिलेसर, सुखनंदन पिता भोला, हीरा पिता कार्तिक के विरुद्ध न्यायालय में सुनवाई किया  गया और विधिवत बेदखली आदेश पारित कर शासकीय भूमि से बेजा कब्जा हटाए जाने की कार्रवाई राजस्व विभाग द्वारा किया गया। इस दौरान तहसीलदार अतुल वैष्णव, नायब तहसीलदार लीलाधर क्षत्रिय, थाना प्रभारी सरगांव संतोष शर्मा, पटवारी नवीन सोनी व अन्य उपस्थित थे।


Pages