नए साल के पहले दिन ही आम आदमी पार्टी लोकसभा दुर्ग ने वैशाली नगर गदा चौक पर स्थित शराब दुकान हटाने हेतु सौंपा ज्ञापन........
CG. Right Times news.........
सुपेला वैशाली नगर क्षेत्र अंतर्गत गदा चौक पर स्थित शराब दुकान को हटाने हेतु आम आदमी पार्टी ने सुपेला नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया है। जहां सुबह 10.00 बजे से लेकर रात तक शराबियों का आना-जाना एवं असली शब्दों का गलोज करना वहां के आम आदमी महिलाओं पर बुरा असर पड़ रहा है जिसके चलते आए दिन घरेलू हिंसा जैसे महिलाओं को शिकार होना पड़ता है। लेकिन अब वर्तमान सरकार ने शराब बिक्री को अंकुश लगाने के बजाय शहरी क्षेत्रों से लेकर गांव गांव तक शराब कोचियों के द्वारा धड़ल्ले से शराब बिक्री हो रही हैं ।
आपको बताते चलें कि आबकारी एक्ट के तहत शराब बिक्री पर अंकुश लगाने के बजाय छत्तीसगढ़ सरकार जगह-जगह शराब की भट्टी खोला जा रहा है। वैशाली नगर क्षेत्र के गदा चौक पर सरकार ने देसी शराब दुकान चलाने हेतु अनुमति प्रदान कर दी गई है
जिसके चलते वहां के महिलाओं और किशोरियों, बालिकाओं अपने आप को असुरक्षित मान रहे हैं। विद्यार्थियों तथा युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने में सरकार को वहां के आम नागरिक कोस रहे हैं। रिहायशी इलाका जहां लोगों की आवा जाहि अधिक है । उस गदा चौक पर सरकार ने देसी शराब दुकान चलाने अनुमति प्रदान कर दी है।
अब स्थिति परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए शासन प्रशासन को कुंभ करणी निद्रा से जगाने के लिए आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव देवेंद्र सिंह भाटिया राज्य संगठन मंत्री संजीत विश्वकर्मा लोकसभा अध्यक्ष गीतेश्वरी बघेल लोकसभा सचिव ज्ञान प्रकाश तिवारी अनिल प्रजापति मोहसिन अहमद अरुण कुमार टांडी शंकर यादव वार्ड अध्यक्ष वैशाली नगर निगम सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने सुपेला नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर यह संज्ञान में डालने का प्रयास किया है कि वर्तमान स्थान पर शराब दुकान का होना जनता के लिए हितकर नहीं है इससे समाज पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
आम आदमी पार्टी समय समय पर जन हित के मुद्दे उठाते रहते है। तथा उनकी समस्या को शासन प्रशासन के समक्ष रखने मे अपनी भूमिका निभा रहे है।
गौरतलब है कि सुपेला वैशाली नगर गदा चौक में स्थित शराब दुकान में पहले सिर्फ देशी शराब की बिक्री होती थी परंतु प्रशासन के सहयोग तथा शासन की अनुमति से अब वहां पर अंग्रेजी शराब की भी बिक्री होने लगी है जिसके कारण गदा चौक क्षेत्र का वातावरण पूर्ण रूप से दूषित हो गया है।
व्यस्त मार्ग पर देशी , अंग्रेजी मदिरा सेवन करने वालों की संख्या बढ़ गयी है, जो न केवल वहा के वातावरण को खराब कर रहा है, बल्कि विद्यार्थियों और युवाओं पर भी नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है तथा स्थानीय निवासियों के लिए गंभीर समस्याएं उत्पन्न कर रही है।
इस दुकान के कारण क्षेत्र में बहुत सारी असुविधाएं हो रही हैं :
1. यातायात समस्या: शराब की दुकान के पास वाहन पार्किंग की समस्या उत्पन्न हो रही है, जिसके कारण गदा चौक पर यातायात का दबाव बढ़ रहा है और यह मार्ग पर जाम की स्थिति पैदा करता है।
2. विद्यार्थियों और युवाओं पर गलत प्रभाव : मदिरा सेवन करने वालों की उपस्थिति से विद्यार्थियों की मानसिक और शारीरिक विकास पर प्रतिकूल असर डाल रही है ।
3. असामाजिक गतिविधियां: दुकान के आसपास असामाजिक तत्वों की संख्या बढ़ रही है, जो क्षेत्रवासियों के लिए असुरक्षा का कारण बन रहे हैं। शराब के सेवन के बाद की हरकतें समाज के लिए बेहद नकारात्मक हैं।
4. महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा: आम आदमी पार्टी के लोक सभा अध्यक्ष गीतेश्वरी बघेल ने महिला और बच्चियों की सुरक्षा के लिए चिंता व्यक्त किया है। महिलाओं और किशोरियों के लिए स्थान सुरक्षित नहीं रह गया है। उन्हें इस दुकान के आसपास से गुजरते हुए डर महसूस होता है। छेड़छाड़, बलात्कार , अश्लील कटाक्षपूर्ण टिप्पणियां जैसी दुर्व्यवहारों की संभावनाएं रात में बढ़ जाती है।
5. स्वास्थ्य और पर्यावरणीय प्रभाव: शराब की दुकान के आसपास लगातार गंदगी और अन्य पर्यावरणीय समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। साथ ही, शराब की खपत से स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
इन गद्दा चौक के समीप स्थित इस देशी तथा अंग्रेजी शराब दुकान को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए। इससे न केवल क्षेत्रवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि यहां के सामाजिक और पर्यावरणीय परिवेश में भी सुधार आएगा। आम आदमी पार्टी लोकसभा अध्यक्ष गीतेश्वरी बघेल ने कार्यकर्ताओं के साथ गदा चौक पर स्थित शराब दुकान को वहां से हटाए जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है।