शिक्षक-विदाई सह-सम्मान एवं शिक्षक-पालक मेघा बैठक का आयोजन........
CG. Right Times news.........
पथरिया -विकास खंड पथरिया जिला मुंगेली छत्तीसगढ़ के अंतर्गत संकुल केंद्र जोता में शिक्षक विदाई सह सम्मान एवं शिक्षक पालक मेगा बैठक का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य पुनाराम साहू ने किया। कार्यक्रम में संकुल केंद्र जोता के अंतर्गत कार्यरत्त शिक्षक पोखराज मरावी का प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति होने की खुशी में पूरे संकुल केंद्र जोता की ओर से संकुल समन्वयक सुरेंद्र लहरे द्वारा सम्मानित कर विदाई दी गई। कार्यक्रम को एबीईओ राठौर ने संबोधित किया उन्होंने पोखराज मरावी को प्रधान पाठक पद पर पदोन्नति होने की बधाई दी साथ में पालक शिक्षक मेगा बैठक में उपस्थित पालकों से कहा कि अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय अवश्य भेजें उन्हें घर में भी पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें। इस बार पांचवीं व आठवीं बोर्ड परीक्षा होगी कह कर पालकों को बताया। मेघा पालक बैठक में मुख्य रूप से अर्धवार्षिक परीक्षा की परीक्षा परिणाम एवं लगातार अनुपस्थित बच्चों की उपस्थिति के संबंध में बैठक में चर्चा हुई। इस कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष पथरिया हरि शंकर वर्मा, अध्यक्ष सिलतरा सोसायटी हरबंस वर्मा,पंच बाबूलाल यादव, प्राथमिक शाला विकास समिति के अध्यक्ष संतोष यादव,संकुल समन्वयक जोता सुरेंद्र लहरे, मिडिल स्कूल शाला विकास समिति के अध्यक्ष तिरिथ निषाद, सभी पालक सालिक राम वर्मा,संजय वर्मा,किशन वर्मा, दीलेश्वर वर्मा,रुखमन वर्मा,मंजूषा वर्मा,ममता वर्मा,सुनीता यादव, दिलेश्वरी सेंड्रे,ईश्वर प्रसाद वर्मा, राजू वर्मा,गंजन निषाद,सभी शिक्षक पुनीत राम वर्मा,शिव शंकर वर्मा,कृष्ण कुमार नेताम, शेषनारायण वर्मा,रघुनाथ प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम की संचालन शिक्षक रामेश्वर वर्मा जी ने किया।