सीजी राइट टाइम्स न्यूज चैनल कि खास रिपोर्ट
खबर की असर
पथरिया - नगर पंचायत पथरिया में अवैध कब्जा कर बिना अनुमति के मकान बनाने वालो के खिलाफ विभागीय अधिकारी नगर पंचायत सीएमओ अनुराधा राजमणि ने सभी बेजा कब्जाधारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किए हैं। आपको बता दें कि बीते कुछ दिन पहले ट्रैक सीजी दैनिक अखबार में बिना अनुमति के अवैध कब्जा कर मकान बनाने वालों के खिलाफ प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था! जिसे प्रशासनिक अमले के द्वारा गंभीरता से लेते हुए नगर के सभी अवैध कब्जाधारियों को भवन निर्माण को रोकने के लिए तकरीबन 7 लोगों को नोटिस जारी किया है! जिसमे नगर पंचायत सीएमओ के द्वारा सभी बेजा कब्जाधारियों को को तीन-तीन बार नोटिस भेजा है। तथा दो कब्जाधारियों दो बार नोटिस भेज कर जवाब प्रस्तुत करने को कहा गया! जिसमें चार लोगों के खिलाफ राजस्व दंडाधिकारी को बिना अनुमति एवं अवैध कब्जाधारियों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए भेजा गया है। आगे देखने वाली बात यह है कि क्या प्रशासनिक हमले इन बेजा कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई कर पाती है या नहीं यह जांच के विषय बना हुआ हैं! फिलहाल प्रशासनिक अधिकारी इस पर जवाब प्रस्तुत करने को कहा गया है!
*नगर पंचायत सीएमओ भेजा नोटिस*....
नगर पंचायत पथरिया सीएमओ अनुराधा राजमणि ने बताया कि बिना अनुमति के अवैध मकान बनाने वालों के खिलाफ कुल सात लोगों नोटिस भेजा गया है! जिसमें 1.कमलेश यादव 2.राजेंद्र गेंदले 3.संतराम यादव 4.मिलाप जायसवाल एवं 5. रघु भास्कर को तीन-तीन बार नोटिस भेजा गया है जिसमें रोहित भार्गव एवं राम बघेल को दो-दो बार नोटिस भेज कर जवाब प्रस्तुत करने को कहा गया। जिसमें से चार लोगों को राजस्व विभाग को कार्यवाही के लिए भेजा गया है!