सीजी राइट टाइम्स न्यूज चैनल कि खास रिपोर्ट
दूर्ग - नगर निगम रिसाली के वार्ड क्रमांक 21 में सड़क नाली एवं पेयजल व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता एवं ग्रामीणो के द्वारा रिसाली नगर निगम आयुक्त को जानकारी देते हुए समस्या के समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा गया।
जन समस्याओं से जुड़कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए आम आदमी पार्टी के राज्य संगठन मंत्री संजीत विश्वकर्मा ,लोकसभा अध्यक्ष दुर्ग गीतेश्वरी बघेल एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने स्टेशन मरोदा वार्ड नंबर 21 के वार्ड वासियों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणो की समस्याओं को जाना । उन्होंने बताया कि बीते तकरीबन 20 वर्षों से यहां का सड़क नाली निर्माण एवं पेयजल की समस्याओं से आप जनता जूझ रहा है । वार्ड में पाइपलाइन के लिए जो खुदाई की गई थी। जिसके कारण से गली की स्थिति और भी ज्यादा बिगड़ गई है। नल जल योजना के तहत जो पाइपलाइन बिछाई गई है वो भी जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जिससे पानी पूरे गली में भर जाती है। जिसके कारण सड़कों की स्थिति बदहाल और बत्तर कि स्थिति में हो जाती है, यहां ठेकेदार भी अपनी मनमानी कर रहे हैं। आगे उन्होंने ये भी कहा कि घर से निकलने वाली गंदे पानी के निकासी के लिए कोई नाली व्यवस्था नहीं है। पानी सड़कों मे फैला रहता है जिसके कारण दुर्घटना, आए दिन होती रहती है । बरसात के मौसम में ,मच्छरों, के चलते मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियां का शिकार हो जाते है। उन्होंने ये भी कहा कि कई बार शिकायत करने के बावजूद भी विभागीय अधिकारी ठेकेदार के ऊपर कारवाई तो दूर की बात है। यहां सुधि लेने तक भी नहीं आते हैं। इन गंभीर समस्या के निराकरण के प्रयास हेतु संजीत विश्वकर्मा एवं गीतेश्वरी बघेल आम आदमी पार्टी के द्वारा आज गुरुवार के दिन नगर निगम रिसाली आयुक्त मोनिका पाण्डे के नाम आयुक्त निगम कार्यालय अभियंता सुनिल दुबे को ज्ञापन सौंपा गया। इस शुभ कार्य के नेतृत्व कर्ता आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी संजीत विश्वकर्मा तथा गीतेश्वरी बघेल लक्ष्मी निर्मलकर, भगवती साहू,बबला, रोशनी साहू, संतोषी साहू, दाकेश्वरी साहू,लक्ष्मी ,चंद्रकला,कौशल्या,सुनीता साहू, नौमिक देवांगन,शिव कुमार,खम्मन लाल,अरुण कुमार टांडी , कृष्णावती मिश्रा सहित वार्ड के ग्रामीण उपस्थित रहे।