एनीकेट को बदमाशों के द्वारा खुलने से जल स्तर गिरा, बून्द बून्द पानी को तरसे क्षेत्रवासी......*
CG. Right times news.........
*विभागीय अधिकारी ने थाने में की शिकायत....*
पथरिया - गर्मी के दिनों मे क्षेत्र मे जलस्तर की समस्या को देखते हुए और किसानो की मांग पर वर्ष 2011-12 मे ग्राम बरछा मे एनीकेट का निर्माण कार्य कराया गया, जिसमे माध्यम से गर्मी के दिनों मे एनीकेट का गेट बंद रख कर जल संग्रहण किया जाता रहा और क्षेत्र मे जल स्तर बने रहने मे काफ़ी मदद मिलती रही।
लेकिन विगत माह अप्रैल की 22 तारीख को किसी असामाजिक तत्व अथवा बदमाश के द्वारा एनीकेट के दरवाजे को खोल दिया गया, जिससे एनीकेट मे जमा लगभग 2 मीटर सै ऊपर पानी बह गया और एनीकेट पूरा सूखा हो गया। इस घटना के एक दो दिन बाद क्षेत्र मे जलस्तर को लेकर परेशानिया सामने आने लगी। सार्वजानिक के साथ साथ निजी घरो मे लगे जल श्रोत सूखने लगे और जलस्तर लगभग 60 से 80 फ़ीट नीचे चला गया। नगर मे पाइप लाइन के माध्यम से घरो तक जल पहुंचाने वाले मोटर से पानी की जगह सिर्फ हवा ही निकल रहा है। घर मे लगे बोर मे आम जन पाइप बढ़ा बढ़ा कर पानी निकलने का इंतज़ार कर रहे है लेकिन जल स्तर काफ़ी नीचे चले जाने से वहां भी पानी की जगह सिर्फ हवा मिल रहा है।
एसडीओ ने की थाने मे शिकायत - एनीकेट खुलने की जानकारी मिलते ही सम्बन्धी विभाग के अधिकारी कर्मचारी एनीकेट पहुंचे, जहाँ किसी अज्ञात व्यक्ति अथवा असामाजिक तत्व द्वारा गेट खोला जाना मालूम पड़ा। जिसे लेकर जल संसाधन विभाग के एसडीओ कुमार डाहिरे ने थाने मे शिकायत दर्ज़ कराई है। साथ ही खुले गेट को तत्काल बंद कराने की कार्यवाही भी कराई।
जनप्रतिनिधिओ ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन, खुड़िया से पानी छोड़ने की मांग की -
नगर समेत आसपास क्षेत्रो मे जल स्तर कम होने की वजह से निस्तारी एवं पेयजल की समस्या भी विकराल होते जा रही है, एनीकेट मे जल्द ही पुनः जलभराव ना होने की स्थिति मे आने वाले दिनों मे पेयजल तक के लिए अफरा तफरी मचनी स्वभाविक हो जाएगी। इन समस्याओ को देखते हुए नगर के जनप्रतिनिधि दल ने पथरिया एसडीएम बी.आर. ठाकुर से मुलाक़ात कर मुंगेली कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपा है। जिसमे जनप्रतिनिधिओ द्वारा खुड़िया बांध से पानी छोड़ने की मांग की गई है। जनप्रतिनिधिओ के दल ने बताया कि अभी विगत दिनों ही विद्युत आपूर्ति की वजह से पेयजल और निस्तारी के लिए पानी की किल्लत नगर मे हो रही थी और अब अचानक से एनीकेट को खोल देने की वजह से परेशानी दोगुनी बढ़ चुकी है।
पथरिया एसडीएम बी.आर. ठाकुर ने जनप्रतिनिधि दल से शीघ्र ही समस्याओ के समाधान हेतु आला अधिकारिओ से चर्चा कर निराकरण के उपाय करने हेतु आश्वास्त किया। ज्ञापन सौपने वालो मे नगर पंचायत सभापति सम्पत जायसवाल, पार्षद दीपक साहू, पूर्व एल्डरमेन कमलनारायण द्विवेदी शामिल रहे।
कुमार डाहिरे (एसडीओ, जल संसाधन) -
किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एनीकेट के गेट को खोला गया है जिसकी शिकायत पथरिया थाना मे की गई है।
अमरेश सिंह (सीएमओ न.पं.पथरिया) -
जलसंकट के सम्बन्ध मे माननीय मुंगेली कलेक्टर को सुचना दे दी गई है। उनके निर्देशानुसार कार्य किया जावेगा।