पौधारोपण कर मनाया जन्मदिन : - सुरेश कुमार राजपूत ..... देखिए खास खबर....... - CG RIGHT TIMES

Breaking


Tuesday, May 14, 2024

पौधारोपण कर मनाया जन्मदिन : - सुरेश कुमार राजपूत ..... देखिए खास खबर.......

 पौधारोपण कर मनाया जन्मदिन : - सुरेश कुमार राजपूत .........


CG. Right times news...........

पथरिया - ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बेलखुरी के युवा शासकीय वीरांगना अवंतीबाई लोधी महाविद्यालय पथरिया के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सुरेश कुमार राजपूत ने अपने जन्म दिन के अवसर पर सर्वप्रथम तालाब की मेड़ पर पीपल और गुलमोहर का पौधारोपण किया।उन्होंने पौधारोपण करने के बाद कहा कि प्रकृति ने हमें बहुत कुछ दिया है, हमें भी इसे भविष्य की पीढ़ियों के लिए बचाए रखना है। वृक्षारोपण करेंगे तो हमारी उत्तेजना बढेगी और एक अलौकिक आनंद की अनुभूति भी होगी, साथ में हमारा प्रत्येक जन्म दिन पौधे के रूप में चिरकाल तक यादगार बना रहेगा।पौधारोपण के अवसर पर नितेश राजपूत, निलेश ,दयाशंकर ध्रुव, कु.ममता पाटले, कु.खुशबू भारती, कु.रीना यादव मौजूद रही।


Pages