सड़क हादसे मे एक की मौत अन्य एक घायल*...... देखिए खास खबर....... - CG RIGHT TIMES

Breaking


Sunday, May 12, 2024

सड़क हादसे मे एक की मौत अन्य एक घायल*...... देखिए खास खबर.......

 सड़क हादसे मे एक की मौत अन्य एक घायल*.........



CG. Right times news.............


सत्येन्द्र बडघरे कवर्धा - इन दिनों जिले की सड़को पर गाड़िया तेज फर्राटे फरते हुए नजर आ रही है इस मौत के रफ़्तार को रोकने वाला भी कोई नहीं जिसका खामियाजा लोगों को अपनी जान माल गवा कर चुकाना पड़ रहा है आलम यह है की जिले मे आए दिन सड़क हादसे मे मरने वालों की तादात लगातार बढ़ते हुए नजर आ रहा है।


दरसल मामला बीती रात लगभग 11 बजे का है जहाँ एक बार फिर से तेजरफ्तार टाटा हेक्जा ने मोटर साइकिल को रौंदकर मौत के घाट उतार दिया हादसा इतना भयानक था की मोटरसायकल सवार व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई , तो वही एक अन्य युवक एक गंभीर रूप से घायल हो गया बताया जा रहा है की घटना नेशनल हाइवे 30 सियाराम पेट्रोल पंप के पास ग्राम बिरकोना की है जहाँ पेट्रोल भरवाने के लिए ग्राम जिन्दा निवासी पुनाराम उर्फ़ हरेश कौसिक पिता मोहन कौशिक उम्र 25वर्ष अपने अन्य साथी वीरेंद्र कौशिक निवासी ग्राम जिन्दा थाना पिपरिया मोटर सायकल क्र. CG09 JP 3679 पर ग्राम बिरकोना स्थित सियाराम पेट्रोल पम्प आया था वापस जाते समय रायपुर की ओर से फर्राटे भरते हुए आ रही टाटा हेग्जा कर क्रमांक CG04 MM 3142 ने उसे अपने चपेट मे ले लिया जिसके चलते पुनाराम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तो वही उनका सहयोगी वीरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे पिपरिया पुलिस ने 112 की मदत से अस्पताल भेजा गया साथ ही हेग्जा कार के चालक आरोपी वैभव पाठक निवासी पंडातराई जिला कबीरधाम व उक्त वाहन को अपने कब्जे मे ले लिया वही शव का पंचनामा तयार कर पोस्ट मार्डम के बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दिया पुरे मामले मे पिपरिया पुलिस मर्ग क्र. 20 (CRPC) अपराध क्रमांक 178/24 धारा 279,337,304 (A) कायम कर कार्यवाही कर रही है।




Pages