पथरिया प्रेस क्लब का हुआ पुनः गठन प्रदीप मानिकपुरी बने प्रेस क्लब के अध्यक्ष......देखिए खास खबर...... - CG RIGHT TIMES

Breaking


Tuesday, November 7, 2023

पथरिया प्रेस क्लब का हुआ पुनः गठन प्रदीप मानिकपुरी बने प्रेस क्लब के अध्यक्ष......देखिए खास खबर......

 पथरिया प्रेस क्लब का हुआ पुनः गठन प्रदीप मानिकपुरी बने प्रेस क्लब के अध्यक्ष.................


 *पदाधिकारियों व सदस्यों ने दी बधाई व शुभकामनाएं*


CG. Right times news..............

मुंगेली  - जिले के पथरिया प्रेस क्लब में पुनः नवीन पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई जिसमें सर्वसम्मति से प्रदीप मानिकपुरी को अध्यक्ष चुना गया। वहीं रवि निर्मलकर उपाध्यक्ष,रंजीत तेंदुलकर सचिव,राजेंद्र प्रजापति सह-सचिव,देवचरण जोशी को कोषाध्यक्ष व पूर्व अध्यक्ष दीपक साहू को संरक्षक बनाया गया। इस दौरान नवनियुक्त अध्यक्ष प्रदीप मानिकपुरी ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पथरिया प्रेस क्लब में पिछले तीन सालो में नये सदस्यों की सदस्यता नहीं हुई वहीं पुराने सदस्य रहे उनमें से कई सदस्य पत्रकारिता से दुरी बना चुके हैं। किसी भी संगठन में सदस्यों की संख्या ही संगठन की मजबूती होती है अतः प्रेस क्लब सदस्यों का विस्तार करना जरूरी है। जिसके लिए जल्द ही प्रेस क्लब में सदस्यता लेने के इच्छुक,स्थानीय सक्रिय पत्रकार बंधुओं की सदस्यता की प्रक्रिया प्रारंभ करने की बात कही,साथ ही संगठन को मजबूत करने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इस पर सभी  पदाधिकारियों व सदस्यों ने अपनी सहमति देते हुए शुभकामनाएं दी। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान संरक्षक दीपक साहू,नवनियुक्त अध्यक्ष प्रदीप मानिकपुरी,रवि निर्मलकर उपाध्यक्ष, रंजीत तेंदुलकर सचिव,राजेन्द्र प्रजापति सह-सचिव,देवचरण जोशी कोषाध्यक्ष सहित सदस्यगण उपस्थित रहे।


Pages