शिक्षक दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य के लिए शाल व श्रीफल प्रशस्ति पत्र देकर शिक्षकों को सम्मानित किया गया.... देखिए खास खबर - CG RIGHT TIMES

Breaking


Friday, September 9, 2022

शिक्षक दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य के लिए शाल व श्रीफल प्रशस्ति पत्र देकर शिक्षकों को सम्मानित किया गया.... देखिए खास खबर

सीजी राइट टाइम्स न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट 



मुंगेली- शिक्षक दिवस के अवसर पर शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय छटन के शिक्षकगणों उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का ग्राम पंचायत छटन द्वारा शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर श्रीफल, शाल, एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रजनी मानिक सोनवानी, कार्यक्रम अध्यक्षता डी.सी. डाहिरे बी.आर.सी., विशिष्ट अतिथि सरपंच शंकुतला साहू, प्राचार्य ए.डी.अंचल रहे। शिक्षकों का यह सम्मान कोरोना एवं अध्यापन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को दिया गया है। जिसमें उपाध्याय, लालाराम घृतलहरे, मीरकंठ साहू, हेमचंद बारमते, जयसिंह मरकाम, अंजूराम सप्रे, हुलासी राम साहू, सुनीता साहू, को उत्कृष्ट कार्य के लिए श्रीफल, शाल, एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम संचालन बालविदुषी मानस प्रवक्ता भुनेश्वरी यादव कक्षा 12 वीं द्वारा किया गया तथा अभार प्रदर्शन मोहन उपाध्याय द्वारा किया गया।


Pages