उत्तरप्रदेश में भुपेश बघेल ने कांग्रेस के पक्ष में मांगा वोट, राजेन्द्र शुक्ला के प्रभार क्षेत्र में आयोजित हुई जनसभा
CG right times news
पथरिया - छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने बुधवार के दिन उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के सदर विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया और कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगा, उत्तरप्रदेश में एआईसीसी के पर्यवेक्षक की भूमिका निभा रहे राजेन्द्र शुक्ला के प्रभार क्षेत्र प्रतापगढ़ सदर विधानसभा के ग्राम मदाफरपुर में एक जनसभा का आयोजन हुआ । जिसे संबोधित करने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के साथ उनके राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा भी पहुँचे, जहाँ पर्यवेक्षक राजेन्द्र शुक्ला के साथ क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशियो ने मंच साझा करते हुए सभा को संबोधित किया, साथ ही यूपी के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की स्थिति व चुनावी रणनीति पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने योगी सरकार के खिलाफ आक्रमक रवैया अपनाते हुये भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश में अन्य राजनीतिकी दल केवल धर्म और संप्रदाय की राजनीति करते आ रहे है, लेकिन उत्तरप्रदेश की जनता इन्हें समझ चुकी है, स्मृति ईरानी अपने रोड शो के कार्यक्रम को छोड़ कर भाग रही है, जिससे यहाँ भाजपा के हार के लक्षण साफ नजर आ रहे है, मुख्यमंत्री श्री बघेल जी ने किसानों को फसलों के सही दाम, क्षतिपूर्ति की राशि, कर्जमाफ़ी नही करने पर केंद्र की भाजपा और योगी सरकार पर जमकर निशाना साधे, बढ़ती महंगाई, महिला सशक्तिकरण, युवाओं को रोजगार हो या गौमाता की सम्मान की बात हो, हम छत्तीसगढ़ में 2 रुपए प्रति किलो गोबर की खरीदी, 4000 रुपए प्रति मानक बोरा तेंदूपत्ता खरीदी, किसानो को उनके फसलों का दाम 2500 रुपये समर्थन मूल्य सहित सभी वर्गो के विकास किये है, इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व राज्यसभा सांसद श्री प्रमोद तिवारी जी ने भी जनसभा को संबोधित किए, साथ ही प्रतापगढ़ के पर्यवेक्षक और बिल्हा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे राजेन्द्र शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल जी के आगमन से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नवीन ऊर्जा का संचार हुआ है और साथ ही छत्तीसगढ़ के विकास कार्यो को समझ कर उत्तरप्रदेश की जनता भी अब कांग्रेस को ही विकल्प मान चुकी है।
इस अवसर पर प्रतापगढ़ सदर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ नीरज त्रिपाठी , पट्टी विधानसभा की प्रत्याशी सुनीता पटेल , मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा, राजेन्द्र शुक्ला, जिलाध्यक्ष लालजी त्रिपाठी, शहर अध्यक्ष इरफान अली, सेवादल जिलाध्यक्ष महेंद्र शुक्ला,प्रशांत देव शुक्ल समेत छत्तीसगढ़ से नगर पंचायत अध्यक्ष परदेशी ध्रुवंशी, पार्षद देवी सिंह ठाकुर, महामंत्री मनोज पाण्डेय, रानीगंज प्रत्याशी मुन्ना कौशिक, एल्डरमैन प्रतिनिधि गौरव ठाकुर, विष्णु धनकर, एन एस यू आई जिलाध्यक्ष उत्सव भूषण पाल, समेत कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
विदित हो कि राजेन्द्र शुक्ला विगत तीन महीनों से अपने समर्थकों के साथ उत्तरप्रदेश के अपने प्रभार क्षेत्र में सक्रिय होकर चुनाव प्रचार कर रहे है और कांग्रेस प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने कड़ी मेहनत कर रहे है ।