सीजी राइट टाइम्स न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट
पथरिया- स्वामी विवेकानंद जी के 59 वीं जयंती व राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर नगर पंचायत पथरिया में स्वामी विवेकानंद युवा समिति द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में किया गया!
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र में माल्यापर्ण किया वही उनके गुरु रामकृष्ण परमहंस व स्वामी विवेकानंद के वेशभूषा में सजे बच्चो का पूजा कर दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की गई,
इस प्रतियोगी परीक्षा में लगभग 200 के करीब युवा, छात्र, और नागरिको ने अपना पंजीयन कराया था,
जिसका परीक्षा कराया गया जिसमें 90 मिनट में 100 वैकल्पिक प्रश्न हल करने थे,
इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री निश्चल गुप्ता, विद्यालय के प्राचार्य शेषनारायण यादव, बी.एल. परिहार व कार्यक्रम संयोजक रघु वैष्णव रहे!
इस प्रतियोगी परीक्षा में प्रथम स्थान विनय कुमार द्वीतीय स्थान साक्षी राजपूत व तृतीय स्थान शिवचरण सीरषो रहे,
इस दौरान अतिथियों द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 2100 रुपये, प्रमाण पत्र व मोमेंटो प्रदान किया गया, द्वीतीय स्थान आने वाले को 1500 रुपये, मोमेंटो, प्रमाण पत्र व तृतीय स्थान वाले को 1000 रुपये, मोमेंटो व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया साथ ही प्रथम से दसवें स्थान प्राप्त करने वालो को प्रमाण पत्र प्रधान किया गया!
इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री निश्चल गुप्ता ने युवा दिवस पर युवाओ को उदबोधन दिया और स्वामी विवेकानंद जी के संकल्पों के भारत के साथ चलने की बात कही, और आयोजन समिति के सदस्यों को इस कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दी, बी.एल. परिहार ने स्वामी विवेकानंद जी के शिकागो में दिए भाषण का जिक्र किया साथ ही युवाओ को मोटिवेशन किया, कार्यक्रम प्रभारी रघु वैष्णव ने आये हुए समस्त युवाओ को युवा दिवस की शुभकामनाएं दी,
इस मौके पर कार्यक्रम का कुशल संचालन योगानंद साहू ने किया व उन्होंने विवेकानंद जी के बारे में अवगत कराया,
कार्यक्रम का आभार व्यक्त समिति के सदस्य व एनवायकेएस के ब्लॉक वालेंटियर कुशाल यादव ने किया!
इस मौके पर कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए देशभक्ति के गीत व भाषण युवाओ द्वारा प्रस्तुत किया गया!
इस प्रतियोगी परीक्षा के लिए बनी स्वामी विवेकानंद युवा समिति के अजय यादव, जानेश यादव, अजय निर्मलकर, पंकज यादव,अभिषेक केशरवानी,कुशाल यादव, टिकेश्वर वर्मा, श्रेयांश यादव, डुकेश साहू, मंयक यादव, रवि सोनी व सरस्वती शिशु मंदिर के समस्त स्टॉप, व कर्मचारियों की मौजूदगी रही!