सीजी राइट टाइम्स न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट
मुंगेली-मानव एक समान के अनुरूप उत्सव कार्यक्रम में जैतखाम पर अनिल प्रबल सामाजिक कार्यकर्ता मुंगेली द्वारा पालो सफेद ध्वज चढ़ाया गया इसके बाद अपने उद्बोधन में सतगुरु घासीदास जी के सत सन्देशों उपदेशों व सिद्धान्तों पर चलने। एवम अंधविश्वास रूढ़िवादी व्यर्थ परमपरा रीतिरिवाज मांस मदिरा नशापान परित्याग कर जीवन को स्वस्छ स्वस्थ्य मजबूत शिक्षित सुसंस्कार वान बनने और 18 सतगुरु जी की जन्मजयंती के दिन ही जैतखाम पर पालो चढ़ाने की अपील की साथ ही धार्मिक आयोजनों पर किसी भी प्रकार की अशोभनिय अनैतिक नाच गान के मनोरंजन पर प्रतिबंध हेतु आयोजकमण्डल के सदस्यों पदाधिकारियों से आग्रह किया।
और जिस पर सहमति भी प्रदान की गई। प्रमोद टंडन जी जिलाध्यक्ष सतनाम सेना मुंगेली लालाकापा सरपंच प्रतिनिधि विपिन ठाकुर उमाशंकर साहू जिला पंचायत सदस्य इंद्रजीत सिंह जनपद सदस्य महेन्द्र यादव ने भी सम्बोधित किये।
और ग्राम जन आयोजक मंडल में धर्मेंद्र चतुर्वेदी इकेश्वर दिवाकर राकेश रोशन दीलेस कली राजेश ज्ञानचंद सरोज गुवेद भगत बीसराम राजेश उपस्थित थे।