मुंगेली आबकारी विभाग की लगातार कार्यवाही से क्षेत्र में मचा हड़कंप ..... देखिए खास खबर - CG RIGHT TIMES

Breaking


Saturday, December 18, 2021

मुंगेली आबकारी विभाग की लगातार कार्यवाही से क्षेत्र में मचा हड़कंप ..... देखिए खास खबर

 मुंगेली ब्यूरो चीफ फलित जांगड़े की खास रिपोर्ट


मुंगेली-शुष्क दिवस पर अवैध रूप से सराब की बिक्री कर रहे हैं कि सूचना पर आबकारी वृत्त मुंगेली जिला मुंगेली अंतर्गत आरोपी सलीम पिता गोवर्धन उम्र 51 वर्ष निवासी ग्राम जल्ली थाना फास्टर पुर जिला मुंगेली के कब्जे से 118 नग पाव देसी प्लेन शराब और 30 नग पाव गोवा विदेशी मदिरा कुल 148 नग लगभग 3 पेटी कुल 26.640 बल्क लीटर देसी और विदेशी शराब जप्त कर आबकारी एक्ट 34(1)(क)(ख),34(2), 59 (क) के तहत अपराध दर्ज कर जेल दाख़िल किया गया वही इस उक्त कार्यवाही में उत्तम बुद्ध भारद्वाज परिवीक्षाधिन आबकारी उप निरीक्षक विसेन चंद्रवंशी व वीरभद्र जायसवाल जयेंद्र नदागौरी शम्भु बर्मन बिंदिया राजपूत वाहन चालक सुखदेव ध्रुव का विशेष योगदान रहा


Pages