रिपोर्ट मनोज कुर्रे
कोटा बिलासपुर
लोकेशन बिल्हा
मोहभट्ठा के युवक की लाश दगोरी रेल पटरी पर मिली, हत्या कर रखी गई थी लाश
बिलासपुर - बिल्हा से 6 किमी दूर स्थित दगोरी रेलवे स्टेशन के पास पटरी पर एक युवक की लाश मिली है। प्रथम दृष्टया हत्या कर पटरी पर रखने की आशंका किया गया है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह मालगाड़ी के चालक ने पटरी पर लाश होने की जानकारी दगोरी स्टेशन मास्टर को दी। स्टेशन मास्टर ने बिलासपुर जीआरपी को घटना की जानकारी दी जिस पर जीआरपी ने लाश का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।
घटना रात 3 बजे के आसपास की हो सकती है। घटना स्थल पर देशी शराब की बोतलें मिली है। लाश के जेब से दो मोबाइल बरामद हुआ है। मोबाइल के आधार पर लाश की शिनाख्त हो सकी। युवक सरगाॅव के पास ग्राम मोहभट्ठा की रहने वाले हैं, उसका गांव में जूते की दुकान हैं। युवक का नाम विभीषण वर्मा उर्फ राजू 30 वर्ष है। वह शुक्रवार शाम 6 बजे अपना दुकान बंद कर निकला था जो रात भर वापस नहीं आया। रविवार को जीआरपी पुलिस ने ग्राम मोहभट्ठा जा कर परिजनों से पूछताछ करेगी फिर मामले की जांच।