बेटे की हत्या करने वाले पिता व चाचा को किया गया गिरफ्तार......देखिए खास खबर........ - CG RIGHT TIMES

Breaking


Thursday, April 24, 2025

बेटे की हत्या करने वाले पिता व चाचा को किया गया गिरफ्तार......देखिए खास खबर........

 बेटे की हत्या करने वाले पिता व चाचा को किया गया गिरफ्तार*



➡️ *थाना पथरिया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कंचनपुर मे हुई हत्या के आरोपी निकले पिता व चाचा*


CG. Right Times news........

➡️ *अपने पुत्र/भतीजा की हत्या कर गुमराह करने वाले आरोपी पिता व चाचा को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा जेल*


➡️ *आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्र. 78/25 धारा 103(1), 238 (ख), 3(5) बीएनएस दर्ज*


 पथरिया - 23.अप्रेल 2025 के रात्रि करीब 11.00 बजे ग्राम कंचनपुर निवासी शिवचरण श्रीवास ने ग्राम कोटवार के घर जाकर बताया कि मेरा लड़का भोला श्रीवास घर के आंगन मे लहू-लुहान पड़ा है तब घर जाकर देखने पर शिवचरण का लड़का भोला श्रीवास अपने घर के आंगन मे लहू लुहान पड़ा था उसके सिर मस्तक, पीठ, पैर, हाथ, भुजा मे लाठी जैसे किसी वस्तु मारपीट करने पर गंभीर चोट लगा है और उसकी मृत्यू हो गया है, किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा भोला श्रीवास को मारपीट कर हत्या कर दिये है, ग्राम कंचनपुर का ग्राम कोटवार की रिपोर्ट पर दिनांक 24.04.2025 के रात्रि 02.40 बजे थाना पथरिया मे सूचना प्राप्त होने पर मर्ग कायम कर अपराध क्र. 78/25 धारा 103 (1) बीएनएस के तहत हत्या का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।

 प्रकरण को गंभीरता से पथरिया पुलिस के द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी करते हुये परिजनो तथा गवाहो का कथन लिया गया, विवेचना दौरान मृतक भोला श्रीवास का अक्सर अपने पिता शिवचरण से झगड़ा विवाद का होना पता चला जिस पर मृतक भोला श्रीवास के पिता शिवचरण को मनोवैज्ञानिक ढंग से पुछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया जिसमे बताये कि मेरा लड़का भोला श्रीवास (मृतक) हमेशा मुझे शराब पीकर गाली गलौज करता था, दिनांक 23.04.2025 के रात्रि करीब 09.00 बजे लड़का भोला श्रीवास शराब पीकर घर आया और शिवचरण (पिता) को गाली गलौज करते उसके गला को पकड़ लेना, जिस पर गाली गलौज को सुनकर शिवचरण का भाई राजेन्द्र श्रीवास आकर गाली क्यो दे रहे हो कहकर भोला श्रीवास को हाथ झापड़ से मारपीट किया फिर गुस्सा मे आकर शिवचरण के द्वारा आंगन मे रखे बांस के डण्डा से लड़का भोला को 05-06 डण्डा मारना बताये जिससे लड़का भोला जमीन पर गिर गया और उसके सिर से खुन निकलने लगा उसके बाद छोटे भाई राजेन्द्र श्रीवास के द्वारा डण्डा को छिपा देना बताये।

मृतक भोला श्रीवास का डॉक्टर से शार्ट पीएम रिपोर्ट प्राप्त कर प्रकरण मे आरोपीगण के विरूद्ध धारा 238 (ख), 3(5) बीएनएस जोड़ी गई, घटना में प्रयुक्त डण्डे को ग्राम खैरझिटी रोड मे पुलिया के नीचे छिपाकर रखे राजेन्द्र श्रीवास के द्वारा पेश करने पर जप्त किया गया, आरोपीगण के द्वारा धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी 1. शिवचरण श्रीवास पिता दादुराम उम्र 55 वर्ष (मृतक का पिता) 2. राजेन्द्र श्रीवास पिता दादु राम उम्र 40 वर्ष (मृतक का चाचा) दोनो निवासी कंचनपुर थाना पथरिया जिला मुंगेली छ.ग.जोकि 24.अप्रेल को विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रघुवीर लाल चन्द्रा थाना प्रभारी पथरिया, सउनि नरेश साहू, प्र.आर. मुकेश कुर्रे, आर. लालजी आंनद, हलिश गेंदले, ईश्वर साहू, राजतिलक बंजारे, राजीव पटेल की सराहनीय भूमिका रही।


Pages