सीजी राइट टाइम्स न्यूज चैनल कि खास रिपोर्ट
मुंगेली - घनश्याम वर्मा बने मुंगेली जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस ने अपने तीन जिला अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है। सोमवार देर रात जिला अध्यक्षों नियुक्ति का पत्र दिल्ली से जारी हुआ है। एआईसीसी से जारी सूची के अनुसार कांग्रेस नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य घनश्याम वर्मा को मुंगेली जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नियुक्त हुए हैं। घनश्याम वर्मा बिलासपुर जिला पंचायत सदस्य भी पूर्व में रह चुके हैं। वहीं बीते विधानसभा चुनाव में बिल्हा विधानसभा से प्रबल दावेदार थे,इसके साथ ही नागेंद्र नेगी को रायगढ़ व प्रेम शंकर बस्तर ग्रामीण के अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं।
देर रात दिल्ली से जारी हुआ नियुक्ति पत्र
वर्मा वर्तमान में लोधी समाज के प्रदेश अध्यक्ष हैं,घनश्याम वर्मा की धर्मपत्नी जागेश्वरी वर्मा मुंगेली जिले की महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष थीं। वर्तमान में वे जिला पंचायत की सदस्य हैं,सूची में नागेंद्र नेगी को रायगढ़ ग्रामीण व प्रेम शंकर शुक्ला को बस्तर ग्रामीण अध्यक्ष बनाया गया है। कांग्रेस में जिला अध्यक्षों को बदलने की चर्चा काफी दिनों से चल रही थी जिसके बाद यह आदेश जारी हुआ है। निकाय चुनाव के पहले कुछ और जिले के अध्यक्ष बदले जाएंगे इसे साथ ही जल्द ही संगठन में बदलाव के संकेत है।
घनश्याम वर्मा की नियुक्ति के बाद नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का भव्य स्वागत पुष्प गुच्छ व शॉल देकर किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष ग्वाल दास अनंत एवं पार्षदों ने किया। स्वागत इस अवसर पर नव नियुक्त कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने सभी उपस्थित लोगों का आभार प्रकट किया।
घनश्याम वर्मा ने कहा.......
घनश्याम वर्मा ने कांग्रेस पार्टी एवं सभी कार्यकर्ताओं मीडिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह समय मेरे लिए चुनौती पूर्ण है। कांग्रेस पार्टी निचले स्तर से ही मजबूत हैं पिछले विधानसभा चुनाव में हमने लोरमी मुंगेली और बिल्हा में हमने मजबूती के साथ काम किया है। आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सोच समझ कर ही अपनी निर्णय लेते हैं जिसमें तीन जिलों की नियुक्ति हुई है उसमें मुंगेली जिला का दायित्व मुझे दिया गया है कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार₹3100 में धान खरीदी की वादा किया था आज पूरे प्रदेश में वादा खिलाफी कर रहे हैं। अभी वर्तमान में नगरी निकाय एवं पंचायत चुनाव में दोनों जगह में हमारी जो प्रबल दावेदार हैं उसको पूर्ण बहुमत के साथ जीताकर नगर अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष बनाकर भेजेगी साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार को भी घेरते हुए कहा कि अभी वर्तमान में ओबीसी वर्ग को 27 परसेंट आरक्षण पूरे प्रदेश में किसी भी जिला में नहीं है। 33 जिलों में 0% आरक्षण ओबीसी वर्ग को दिया गया है। उन्होंने कहा कि कल 15 तारीख को पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन किया जाएगा और मुंगेली में भी करेंगे। सरकार सुप्रीम कोर्ट जाएं और वहां पिटीशन दायर करें और ओबीसी वर्ग को उनकी आरक्षण दिया जाए। जिसका कामयाजा भारतीय जनता पार्टी को भुगतना पड़ेगा वही EWM पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री कहते हैं कि एक देश एक चुनाव की बात करते हैं नगरी निकाय चुनाव में 35 से 40 दिन का समय लगता है और पंचायत चुनाव को मिलाकर कुल 80 दिन का समय लगेगा। आगे उन्होंने कहा कि बच्चों के एग्जाम से पहले दोनों चुनाव करना संभव नहीं है सरकार इस पर निर्णय नहीं ले पा रही है। पूरी तरीका से सरकार विफल रही है।