मंडी बोर्ड की राशि से भटगांव में गुणवत्ताहीन सीसी रोड़ निर्माण......देखिए खास खबर.... - CG RIGHT TIMES

Breaking


Thursday, October 24, 2024

मंडी बोर्ड की राशि से भटगांव में गुणवत्ताहीन सीसी रोड़ निर्माण......देखिए खास खबर....

मंडी बोर्ड की राशि से भटगांव में गुणवत्ताहीन सीसी रोड निर्माण,ठेकेदार कर रहे लापरवाही* 


CG. Right Times news.........

मुंगेली ............

पथरिया - ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत भटगांव के गुड़ी चौक से सतनाम भवन तक जाने वाली सड़क जर्जर हो गई थी! जिससे मंडी बोर्ड एवं विधायक मद के राशि से निर्माण कार्य कराया जा रहा है! लेकिन अधिकारी व ठेकेदार की मिली भगत से सड़क की गुणवत्ता में लापरवाही बरती जा रही है! पर्याप्त मात्रा में सीमेंट का मिश्रण नहीं कर रहे हैं। और साथ ही घटिया क्वालिटी के सीमेंट और रेत  गिट्टी का उपयोग कर रहे हैं! जिससे स्थानी ग्रामीण के द्वारा नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।


आपको बताते चले की ग्राम पंचायत भटगांव मुख्य मार्ग सतनाम चौक से लेकर गुड़ी चौक तक के मार्ग को मंडी बोर्ड एवं विधायक मद से लगभग 240 मीटर सीसी रोड निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसकी लागत राशि तकरीबन 8 लाख की बताई जा रही है। जबकि ठेकेदार के द्वारा नियम को तक में रखकर किसी भी तरह का सूचना बोर्ड नहीं लगाया गया है जिससे आने-जाने वाले राहगीरों को आसानी से  स्वीकृत राशि एवं मीटर की जानकारी मिल सके! कंक्रीट युक्त सड़क सीसी रोड का निर्माण कार्य चल रहे हैं जिसकी टेंडर ठेकेदार के द्वारा सड़क निर्माण कार्य में जमकर लापरवाही बरती जा रही है!

 ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य मार्ग से यह गांव की अंदर जाने वाली सड़क है। जहां से सभी  दो पहिया वाहन से लेकर कमर्शियल गाड़ियों का आना-जाना एवं गांव में प्रवेश होता है। परंतु इस निर्माण कार्य में ठेकेदार के द्वारा भारी मात्रा में गड़बड़ी एवं गुणवत्ताहीन कार्य  की जा रही है। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि एक बोरी के माल में 8 तसला गिट्टी और 10 तसला रेत का का मिश्रण कर रहे हैं। परंतु इस पर विभागीय अधिकारी मौन है जिसके  चलते ठेकेदार की मनमानी चरम पर है। जबकि सड़क निर्माण के दौरान यदि अधिकारी गुणवत्ताहीन सड़क का परीक्षण करते है तो आगे चलकर रिपेयरिंग जैसी स्थिति की जरूरत नहीं पडे़गी। और एक मजबूत सड़क का निर्माण हो सकता है।


मंडी बोर्ड इंजीनियर ललित ने बताया.........


वही मंडी बोर्ड इंजीनियर ललित  बताया कि मंडी बोर्ड विधायक मद से 8 लाख की स्वीकृति राशि सड़क निर्माण के लिए की गई है जिसकी निर्माण कार्य के लिए जैन कंस्ट्रक्शन को दी गई है! उनके द्वारा निर्माण कार्य जारी है।आगे उन्होंने कहा कि साइड में आने से मुझे भी पता चला कि मटेरियल में गुणवत्ता हिन है। और रेत गिट्टी भी क्वालिटी  का नहीं है। क्योंकि मेरे द्वारा साइट ठेकेदार को बोला गया था! की खराब रेत गिट्टी नहीं लाना है और गाड़ी को वापस भेजने को बोला गया था। उसके बावजूद भी खराब मटेरियल लाया गया है और अभी वर्तमान में उसी में काम अभी जारी है!

अनुविभागीय अधिकारी ने कहा......

पथरिया अनुविभागीय अधिकारी बी.आर. ठाकुर ने कहा कि इसकी जानकारी  नहीं था आप लोगों के द्वारा मुझे पता चला है यदि इस तरह का घटिया निर्माण किया जा रहा है तो इस पर जांच के उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी।


Pages