पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक की अनुशंसा पर नगर पंचायत बोदरी को मिला नगर पालिका का दर्जा ....... देखिए खास खबर - CG RIGHT TIMES

Breaking


Wednesday, October 23, 2024

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक की अनुशंसा पर नगर पंचायत बोदरी को मिला नगर पालिका का दर्जा ....... देखिए खास खबर


 नगरपालिका  बोदरी को  मिला 150 लाख रु की सौगात



सीजी राइट टाइम्स न्यूज चैनल कि खास रिपोर्ट 


बिलासपुर - बिल्हा विधानसभा अंतर्गत नगर पंचायत बोदरी अब नगर पंचायत नहीं बल्कि अब नगर पालिका के नाम से जाना जाएगा। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक बिल्हा धरमलाल कौशील की अनुशंसा पर कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को आवेदन देकर मांग रखी गयी थी कि नगर पंचायत बोदरी नगर पालिका का दर्जा दिया जाए। जिस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मांग पर स्वीकृति दी और नगर पंचायत बोदरी को नगर पालिका का दर्जा दिया था जिसका उन्नयन किया गया साथ ही नगरपालिका बोदरी  में विभिन्न विकास निर्माण कार्य हेतु 149.05 लाख रु की राशि स्वीकृत की गयी जिसके अंतर्गत नविन कार्यालय भवन निर्माण, वार्ड क्र.04 पुराना नर्स क्वाटर नयापारा के बगल में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, वार्ड क्र.12 कन्हैया पुरसावानी घर से सरस्वती शिशु मंदिर तक सी.सी. रोड निर्माण क कार्य, वार्ड क्र.09 बरगद पेड़ से वासु मंगलम तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य, वार्ड क्र.02 में स्थित तालाब में 02 नग पचरी निर्माण कार्य, वार्ड क्र.04 में चबुतरा विथ आर.सी.सी. शेड निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 01 सुविधा-24 के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य शामिल है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक बिल्हा ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और नगरी निकाय मंत्री अरुण साव को धन्यवाद ज्ञापित कर क्षेत्रवासियों को बधाई दी और उन्होंने कहा कि इस जनहितैषी निर्णय ने हमारे क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग को पूरा कर दिया। इस स्वीकृति से बोदरी का विकास एक नई ऊंचाई पर पहुंचेगा, जिससे नागरिकों की सुविधाएं बढ़ेंगी और समग्र विकास को नया आयाम मिलेगा।  कौशिक ने कहा कि  अब हमारा क्षेत्र और भी समृद्ध और स्वावलंबी बनेगा। इस महत्वपूर्ण कदम से विधानसभा बिल्हा में विकास का पहिया और तेजी से घूमेगा और क्षेत्र में लगातार बॉडरी होते रहेंगे।


Pages