धरे गए सटोरी, कोतवाली पुलिस की कार्यवाही..........…...
CG. Right times news...........
*सत्येन्द्र बडघरे कवर्धा - सट्टा पट्टी लिखकर अवैध धन अर्जित करने वाले दो आरोपियों को थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है वही आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक- 77/2024 व अपराध क्रमांक-78/2024 धारा 6, (छ.ग.) जुआ प्रति.अधि. 2022 के तहत की गई कार्यवाही भी की है ।*
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कबीरधाम जिला के थाना सिटी कोतवाली पुलिस टीम को जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी द्वारा थाना क्षेत्र में अपराधी गतिविधि पर सतत निगाह रखते हुए, अवैध शराब, जुआ, सट्टा एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही करने थाना क्षेत्र में रवाना किया गया था इसी दौरान पुलिस टीम को दो अलग-अलग विश्वसनीय मुखबिरो से सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति घोठिया रोड खेतान गैरेज के पास तथा एक व्यक्ति केलाबाड़ी घोठीया रोड के पास अवैध धन अर्जित करने के नियत से रूपये पैसे पर दाव लगाकर हार जीत का सट्टा पट्टी लिख कर क्षेत्र के माहौल को खराब कर रहे हैं उक्त सूचना पर तत्काल थाना सिटी कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा मौके पर पहुंचकर आरोपी दुर्गेश पिता स्वर्गीय शिवराम साहू उम्र 23 वर्ष निवासी घोठिया रोड थाना कवर्धा थाना सिटी कोतवाली को गवाहों के समक्ष रंगे हाथों सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा गया साथ ही आरोपी के कब्जे से 01 नग सट्टा पट्टी,01 नग डॉट पेन, एवं नगदी रकम 2500/ रुपये को जप्त कर धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत उचित वैधानिक कार्यवाही किया गया वही घोठिया रोड केलाबाड़ी के पास आरोपी झम्मन पिता गजरू कौशिक उम्र 23 वर्ष साकिन घोठिया रोड कवर्धा थाना सिटी कोतवाली को अवैध धन अर्जित करने के नियत से अंकगणित के आधार पर रूपये पैसे का दाव लगाकर सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथों पुलिस टीम के द्वारा धरदबोचा गया। आरोपी के कब्जे से 01नग सट्टा पट्टी,01नग डॉट पेन व नगदी रकम 1600/ रुपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।,,