रुद्र महायज्ञ में शामिल हुई :- शीलू साहू
CG. Right taimes news...........
लोरमी - नगर के हरि शोभा वाटिका में पवित्र श्रावणमास के पावन अवसर पर श्री शिवमहापुराण कथा एवं रूद्र महायज्ञ ,सवा लाख दिव्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण पूजन अभिषेक एवं सवा लाख महामृत्युंजय जाप का भव्य आयोजन श्री श्री 108 बालयोगी बालब्रह्मचारी स्वामी शिरोमणीदास जी महाराज के पवन सानिध्य में हो रहा है श्री शिवमहापूराण की कथा का वाचन श्रद्धेय पंडित श्री राजेश कृष्ण शास्त्री जी वृन्दावन धाम के मुखारविंद से कथा का आयोजन हो रहा है इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शीलू साहू ने क्षेत्रवासियों के साथ कथा श्रवण कर, रूद्ध अभिषेक किया गया और लोरमी विधानसभा क्षेत्र के लिए सुख शांति समृद्धि और मंगल कामना किया गया कथा का आयोजन समस्त शिवभक्तगण लोरमी नगर वासी के द्वारा किया गया जिसमे हजारों की संख्या में शिवभक्त शामिल हुए ।