छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष परिहार ने पुरानी पेंशन योजना की बहाली के निर्णय का किया स्वागत.... देखिए खास खबर - CG RIGHT TIMES

Breaking


Wednesday, March 9, 2022

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष परिहार ने पुरानी पेंशन योजना की बहाली के निर्णय का किया स्वागत.... देखिए खास खबर

सीजी राइट टाइम्स न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट




 मुंगेली // जिला मुंगेली में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष  आकाश परिहार ने आज राज्य सरकार द्वारा पुरानी पेंशन योजना की बहाली के निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने खुशी जताते हुए मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग काफी दिनों से की जा रही थी। मुख्यमंत्री  बघेल ने पुरानी पेंशन योजना की बहाल कर अधिकारी-कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। उनकी पुरानी मांगे पूरी हुई है। पुरानी पेंशन योजना की बहाली मुख्यमंत्री का एक साहसिक और अच्छा निर्णय है। इससे अधिकारी-कर्मचारियों में खुशी व्याप्त है। अधिकारियों कर्मचारियों ने खुशी जाहिर करते हुए एक दूसरे को कलेक्टोरेट परिसर में मिठाई भी खिलाई। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रांतीय प्रवक्ता आकाश सोनी भी मौजूद थे।




Pages