सीजी राइट टाइम्स न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट
मस्तूरी -ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र राय ने बतलाया कि लालबहादुर शास्त्री ने कहा, ‘मैं जब तक प्रधानमंत्री हूं आपके स्वाभिमान के साथ समझौता नहीं कर सकता।
शास्त्री जी ने ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा दिया। उन्होंने कहा, ‘पेट पर रस्सी बांधो, साग-सब्जी अधिक खाओ, सप्ताह में एक बार शाम को उपवास रखो, हमें जीना है तो इज्जत से जिएंगे वरना भूखे मर जाएंगे, बेइज्जती की रोटी से इज्जत की मौत अच्छी रहेगी।‘ फिर हरित क्रांति प्रारंभ हुई और भारत को आत्मनिर्भरता प्राप्त हुई।
शास्त्री जी ने कहा था, ‘हम रहे ना रहे लेकिन यह झंडा रहना चाहिए और देश रहना चाहिए, मुझे विश्वास है कि यह झंडा रहेगा, हम और आप रहे या ना रहे लेकिन भारत का सिर ऊंचा रहेगा।’
राष्ट्र के प्रति प्रेम और समर्पण से भरा उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।
देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत के सच्चे सपूत स्व लालबहादुर शास्त्री जी की पूण्यतिथि पर उन्हें शत शत नमन।💐🙏🏼
*नागेंद्र राय अध्यक्ष*
*ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मस्तुरी।*