आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ संगठन विस्तार हेतु जिला बेमेतरा की बैठक संपन्न हुई_ संजीत विश्वकर्मा, गीतेश्वरी बघेल
CG. Right Times news.........
बेमेतरा - आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ प्रभारी एवं राज्य सभा सांसद डॉ. संदीप पाठक जी के मंशानुसार एवं प्रदेश के मुखिया गोपाल साहू जी के निर्देशानुसार , प्रदेश संगठन मंत्री संजीत विश्वकर्मा एवं दुर्ग लोकसभा अध्यक्ष गीतेश्वरी बघेल के तत्वाधान आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ जिला बेमेतरा की बैठक जिले के साथियों के साथ संपन्न किया गया। ध्यातव हो आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ अपने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए, संगठन को मजबूत बनाने हेतु तत्परता के साथ मैदान उतर आई है।सभी जिलों में निरंतर कार्यकर्ताओ से भेट- मुलाकात करते हुए अपने संगठन को मजबूती प्रदान कर रही हैं। छत्तीसगढ़ कि जनता कांग्रेस और बीजेपी की नीतियों से त्रस्त है। बीजेपी जनता को झूठे प्रलोभन देकर सत्ता में तो बैठ गई है परंतु जो वादे कर बे सत्ता में बैठी थीं अपने वादों को पूरा नहीं कर पा रही है। शराबबंदी, युवाओं को रोजगार ,बच्चों की शिक्षा ,महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना ऐसे खोखले वादे करते हुए जनता को प्रलोभित किया, परंतु अपने वादों को पूरे करने के बजाय उनके उनसे वादा खिलाफी किया जा रहा है। "शराब बंदी तो दूर, राज्य में 67 और नई शराब दुकानें खोल दी गई"।
"बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का वादा करते हुए राज्य की 4000 से भी अधिक स्कूलों को बंद कर दिया गया है युक्ति युक्ति करण का हवाला देते हुए बच्चों को शिक्षा से वंचित किया जा रहा है"।
" नए रोजगार के अवसर का प्रबंध देते हुए सत्ता में तो आए थे परन्तु युवाओं को रोजगार से वंचित किया जा रहा है।
संविदा कर्मियों एवं दैनिक वेतन भोगियों के भी हक और अधिकार का ध्यान किया जा रहा है।
इस प्रकार से अन्य कई ऐसी समस्याएं है जिसे बीजेपी सरकार की मंशा ही नहीं है सुलझाने की इसलिए बीजेपी की नीतियों से त्रस्त होकर छत्तीसगढ़ की जनता बदलाव चाहती है और आम आदमी पार्टी से सहृदय से जुड़ती दिखाई दे रही हैं। जिला बेमेतरा की बैठक में जिला अध्यक्ष वीर वर्मा, जिला महासचिव डॉक्टर डूमेश्वर देवांगन, शुभम निर्मलकर देवीलाल साहू, आई. डी. चौसरे जितेंद्र कोसले ,एम.आर. कुर्रे,परवन, ओमित सिन्हा, दिलेश्वर सिंहा ,राजेंद्र कुमार,शनी टेकराम,गुमान प्रसाद तथा अन्य साथी शामिल रहे