कुएं की सफाई के दौरान मिथेन गैस से दो लोगों की दर्दनाक मौत,*..... देखिए खास खबर....... - CG RIGHT TIMES

Breaking


Wednesday, July 23, 2025

कुएं की सफाई के दौरान मिथेन गैस से दो लोगों की दर्दनाक मौत,*..... देखिए खास खबर.......

 कुएं की सफाई के दौरान मिथेन गैस से दो लोगों की दर्दनाक मौत,........


CG. Right Times news.........

मुंगेली, - विकासखण्ड के ग्राम खेढ़ा में बुधवार को एक दर्दनाक और हृदयविदारक हादसा सामने आया, जहां कुएं की सफाई के दौरान मिथेन गैस की चपेट में आकर दो लोगों की जान चली गई। मृतकों की पहचान दिनेश निषाद उम्र 50 वर्ष और पुरुषोत्तम निषाद उम्र 35 वर्ष के रूप में हुई है। यह हादसा उस समय हुआ, जब पुरुषोत्तम निषाद सफाई के लिए कुएं में उतरे और अंदर मौजूद जहरीली मिथेन गैस के कारण उन्होंने दम तोड़ दिया, जब काफी समय तक वह बाहर नहीं निकले, तब उन्हें बचाने के उद्देश्य से दिनेश निषाद भी कुएं में उतर गए, लेकिन वे भी उसी गैस के प्रभाव में आ गए और दिनेश की भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना प्रशासन को दी, जिसके बाद कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल, तहसील प्रशासन, पुलिस बल, राजस्व अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ की टीम ने तत्परता दिखाते हुए विशेष उपकरणों की मदद से कुएं में उतरकर दोनों शवों को बाहर निकाला।

*कलेक्टर-एसपी ने जताया शोक, की अपील*


    कलेक्टर और एसपी ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की। साथ ही उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि बिना किसी सुरक्षात्मक उपायों और उचित प्रशिक्षण के कुएं, टैंक, सेप्टिक टैंक जैसे बंद स्थानों में न उतरें। उन्होंने कहा कि अक्सर पुराने या लंबे समय तक बंद रहे कुओं में मिथेन जैसी जहरीली गैस एकत्रित हो जाती है, जिससे वहां पर ऑक्सीजन की कमी हो जाती है और व्यक्ति के लिए घातक साबित हो सकती है। ऐसी घटनाओं से बचने के लिए स्थानीय निकाय या प्रशासन से संपर्क कर विशेषज्ञों की मदद ली जानी चाहिए।


*गांव में छाया मातम, प्रशासन करेगा हर संभव सहायता*..........

     इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे खेड़ा गांव में मातम का माहौल है। दोनों मृतक ग्रामीण समाज में मेहनती और लोकप्रिय व्यक्तियों में गिने जाते थे। उनके असमय निधन से गांव के लोग शोकाकुल हैं। प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता और मुआवजा राशि प्रदान करने का आश्वासन दिया है। जिला प्रशासन द्वारा शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया और कानूनी औपचारिकताओं के बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू की गई।


*भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने जिला प्रशासन सतर्क*


     कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि जिले में कहीं भी कुएं या अन्य बंद संरचनाओं की सफाई के पूर्व संबंधित पंचायत अथवा जनपद अधिकारियों को जानकारी दी जाए ताकि सुरक्षा मापदंडों के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। प्रशासन द्वारा जल्द ही इस प्रकार की सफाई कार्यों के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया जारी करने की तैयारी की जा रही है, ताकि भविष्य में ऐसी दुखद घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।


Pages