बेलखुरी के युवाओं ने पौधारोपण कर मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ....... देखिए खास खबर........ - CG RIGHT TIMES

Breaking


Friday, June 21, 2024

बेलखुरी के युवाओं ने पौधारोपण कर मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ....... देखिए खास खबर........

बेलखुरी के युवाओं ने पौधारोपण कर मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस.......

 


CG. Right times news.......

पथरिया - ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बेलखुरी में कमांडो फिजिकल एकेडमी ग्रुप के युवाओं ने पौधारोपण कर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम युवाओं ने 1000 मीटर की दौड़ लगाया।साथ ही 100 मीटर की दौड़ भी पूरी की। हरिकिशन राजपूत ने सूर्यनमस्कार का योगाभ्यास कराया। कमांडो फिजिकल एकेडमी ग्रुप बेलखुरी के संयोजक दौलत सिंह राजपूत ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कि बधाई देते हुए कहा कि चिकित्सा अनुसंधान से भी हमें पता चलता है कि योग शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करता है। युवाओं को प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट तक योगाभ्यास करने के लिए प्रेरित किया।



स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब बेलखुरी के अध्यक्ष डुकेश साहू ने बताया कि योग स्वयं कि,स्वयं के माध्यम से,स्वयं तक की यात्रा हैं।इस परिवर्तनशील योगाभ्यास में गोता लगाकर अपनी वास्तविक क्षमता को उजागर करके अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की बात कही।साथ ही सेहत के लिए योग करने की जरूरत होती हैं उसी प्रकार स्वास्थ्य जीवन के लिए वृक्षों की भी जरूरत हैं।वृक्षारोपण की दिशा में भी लोगो को ध्यान देना चाहिए और अधिक से अधिक पौधारोपण करें। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला संयोजक शिवशंकर राजपूत,शासकीय वीरांगना अवंतीबाई लोधी महाविद्यालय पथरिया के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सुरेश कुमार राजपूत,नितेश राजपूत, हरिकिशन राजपूत,बृजेश राजपूत,निलेश यादव और चेतन साहू मौजूद रहे।


Pages