डॉ.सरिता भारद्वाज के नेतृत्व में आदिवासी महिला सम्मान समारोह हुआ संपन्न शामिल हुए डॉ.नंदकुमार साय......देखिए खास खबर.... - CG RIGHT TIMES

Breaking


Thursday, August 24, 2023

डॉ.सरिता भारद्वाज के नेतृत्व में आदिवासी महिला सम्मान समारोह हुआ संपन्न शामिल हुए डॉ.नंदकुमार साय......देखिए खास खबर....

डॉ.सरिता भारद्वाज के नेतृत्व में आदिवासी महिला सम्मान समारोह हुआ संपन्न शामिल हुए :-डॉ.नंदकुमार साय..... 


CG. Right taimes news......... 

मुंगेली - सर्व आदिवासी सम्मेलन एवं नारी शक्ति सम्मान कार्यक्रम कृषि उपज मंडी प्रागण मुगेली मे  डॉ. सरिता भारदाज के नेतृत्व मे रखा गया।  जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे आदिवासी मंत्री डॉ नंदकुमार साय  केबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ने भी शिरकत किया ।  जिला अध्यक्ष सागर सिंह बैश की अध्यक्षता में सौ आदिवासी भाईयों और  दो सौ महिलाओं को सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम कार्यक्रम मे आदिवासियो के हक एवं अधिकार तथा महिलाओ जागरूकता के सम्बन्ध में  चर्चा की गई। डॉ.नंदकुमार साथ ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा की डॉ सरिता भारव्दाज, के द्वारा जो कार्यक्रम कराया जा रहा है वह सराहनीय है। ऐसे कार्यक्रम होते रहना चाहिए। आदिवासियो के संघर्षो को देखकर डाॅ.साय ने कहा कि मैंने नमक का त्याग कर दिया और कभी भोजन का भी त्याग करने के लिए अपने ऊपर प्रयोग कर रहा हूँ। सागर सिंह बैस ने भी अपक्रम की सराहना की उक्त कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि  उमेश  घृतलहरे, संतोष साहू,गीता साहू ,मदन लाल पटेल,अजीत साहू,त्रिवेणी,हीरा नेताम, कमल ध्रुव, गौकरण मरावी,श्रीमती सुशीला कुर्रे, श्रीमती नोनी बाई, श्रीमती अनुसुईया  एवं आयोजक टीम के लोग उपस्थित रहे।


Pages