सीजी राइट टाइम्स न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट
पथरिया - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विचार धारा अनूरूप पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित करने एवं प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने व खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और खेल भावना का विकास करने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022-23 का आयोजन किये जाने का निर्णय लिया गया है। पथरिया विकासखंड अंतर्गत छत्तीसगढिया ओलंपिक 2022-23 का विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता आज से प्रारंभ हुआ जिसमे पीटीआई शिक्षक के माध्यम से आज का पुरुष वर्ग खेल कबड्डी और खोखो से प्रारंभ किया गया जिसमे 0से18, 18से40 के प्रतिभागी सामिल हुए।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ ओलंपिक मुंगेली जिला समन्वयक दुर्गा बघेल,विशिष्ट अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ घनश्याम वर्मा, जिला पंचायत सदस्य जागेश्वरी वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष ग्वाल दास अनंत धर्मेन्द्र श्रीवास, एल्डर मैन तुलसी सोनवानी, कमल नारायण त्रिवेदी, संतोष पाली आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर विभित्र ग्रामों के राजीव युवा मितान क्लब के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
दुर्गा बघेल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की छत्तीसगढ़ ओलंपिक सराहना की कहा यह खेलो को जीवनदान प्रदान कर रहा है साथ ही साथ युवाओं में मानसिक स्फूर्ति भी प्रदान कर रहा है।
वही जागेश्वरी वर्मा ने कहा की छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत प्रदेश की मुख्यमंत्री की एक अनूठी पहल है कि उन्होंने छत्तीसगढ़ की परंपरा को पुनः जीवित किया जिसे लोग भूल गये थे। इस खेल को अपने बीच पाकर बहुत आनंद व खुशी महसूस कर रहे हैं, और बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है। यह खेल हर वर्ष हो इसके लिए शासन से अपील की है और युवा पीढ़ी को संघर्ष से तारे के समान चमक प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया।
घनश्याम वर्मा ने कहा कि हमारे राज्य के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार ने पारंपरिक खेलो को छत्तीसगढ़ ओलंपिक के तहत फिर से सहेजने एवं उसके अस्तित्व को बचाए रखने के लिए राजीव युवा क्लब का गठन किया इस तरह की सोच हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा किया गया और साथ ही साथ उन्होंने युवा पीढ़ी के लिए कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है हमारी उम्र कोई भी रहे हमें खेलते रहना चाहिए किसी भी प्रकार से किसी न किसी खेल से जुड़े रहना चाहिए यह एक प्रकार का प्राणायाम भी है जिससे हम तनाव मुक्त व खेल के प्रति रुचि होने पर उत्साहित भी रहते हैं।
नगर अध्यक्ष ग्वाल दास अनंत ने कहा हमारे राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की योजना राजीव युवा मितान क्लब पारंपरिक खेलों को नया जीवनदान दिया है बल्कि सभी युवाओं को खेल के माध्यम से एक साथ मिलजुल कर खेलने व भागदौड़ की जिंदगी में कुछ समय निकालकर बड़े छोटो से मिलने का एक अवसर भी प्राप्त होता है।