रिपोर्ट मनोज कुर्रे कोटा बिलासपुर
कोटा-ग्राम खरगा में बुधवार को बड़ी धुमधाम से गुरु घासीदास जी की जयंती मनाई गई हैं। शाम 4 बजे ध्वजारोहण के बाद पंथी नृत्य शुरू किया गया जिसमें आसपास के 3-4गांव के टोली शामिल रहे। सभी टोली को श्रीफल के साथ 2000 रूपये भेट किया गया है। रात्री 11 बजे के बाद छत्तीसगढ़ के# रज्जू मनचला #का जलवा भरें धमाकेदार गीतों का आगाज हुआ जो सुबह तक दर्शकों को मन मोह लिया।
कार्यक्रम में गांव एवं आसपास क्षेत्रों के महिला – पुरूष और बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
हर साल की तरह कोटा के खरगा में बाबा गुरू घासीदास जैतखंब में हुए जयंती समारोह का मुख्य अतिथि अमित जोगी (प्रदेश अध्यक्ष जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे)
विशिष्ट अतिथि रेणु जोगी विधायक कोटा, अध्यक्षता
साधे लाल भारद्वाज , बैकुंठ नाथ जायसवाल, मनोज कुर्रे, शक्ति बघेल, मिश्रा जी, शैल कुर्रे, बाबू दास, रामकुमार, कातिक राम, सखाराम, जितेंद्र कुर्रे, भानू, सरवन कुर्रे व समस्त भंडारी श्रीदार व समस्त ग्रामवासी खरगा