राज्य में कोरोना वायरस की तीसरी लहर ओमिक्रान के रूप में दस्तक-नागेंद्र राय....देखिए खास खबर - CG RIGHT TIMES

Breaking


Thursday, January 6, 2022

राज्य में कोरोना वायरस की तीसरी लहर ओमिक्रान के रूप में दस्तक-नागेंद्र राय....देखिए खास खबर

 सीजी राइट टाइम्स न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट


मस्तुरीः ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र राय ने कोविड का तीसरा लहर ओमिक्रान की दुनिया भर में तेजी से फैल रही कहर को लेकर बैठक लिया,ऊन्होने कहा देश में नये साल में सभी जगह कोविड का तीसरी लहर ओमिक्रान दुनिया भर में तेजी से फैल रहा है इस महामारी से हमें सतर्क रहना है।हम इसके फैलाव को पुरी तरह नही रोक सकते,लेकिन एहतियाती उपाय तो निश्चित रूप से कर सकते हैं।ऊन्होने कहा सरकार लाकडाउन के विकल्प पर विचार कर रही है, जनजीवन अभी सामान्य स्थिति में है।अगर लाकडाउन लगाया जाता है तो यह लोगों को बहुत अधिक प्रभावित करेगा।इन सब को ध्यान रखते हुए सरकार तय करे कि आम आदमी को ज्यादा परेशान किए बिना क्या किया जाना चाहिए।यह निश्चित रूप से सरकार के लिए एक चुनौती है।


उन्होंने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं सभी सरकार की गाडलाईन का पालन करते हुए एहतियात बरते सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए फेसमास्क सेनेटाइजर का उपयोग करें।अगर लाकडाउन लागू हो जाता है तो भी हम नेटवर्किंग साइट्स से एक दूसरे से जुड़े रहेंगे।


आपका स्वास्थ्य ही आपकी सबसे बड़ी संपत्ति है अपना और अपनों का खूबख्याल रखें।


Pages