सीजी राइट टाइम्स न्यूज चैनल की खास रिपोर्ट
माता परमेश्वरी की भव्य महाआरती एवं पुरस्कार वितरण 08 जनवरी को
मुंगेली / देवांगन समाज द्वारा पांच दिवसीय माता परमेश्वरी महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिसमे माता परमेश्वरी महोत्सव के द्वितीय दिन 06 जनवरी को माता परमेश्वरी की पूजा अर्चना कर माता रानी की भव्य जागराता किया गया। देवांगन समाज के अध्यक्ष आनंद देवांगन (अधिवक्ता) ने बताया कि 07 जनवरी को प्रवचनकर्ता किशन राव द्वारा सुबह माता की पूजा अर्चना कर कथावचन गोत्र उत्पत्ति कथा, महिषासुर जन्म-वध कथा, गर्भ चरित्र कथा किया जाएगा। तत्पश्चात् रात्रि 09 बजे समाज के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होने बताया कि 08 जनवरी को बड़की, मंझली, छोटकी माता जन्म कथा, विशिष्ट अतिथि का स्वागत, पुरस्कार वितरण एवं शाम 07 बजे महाआरती किया जाएगा। जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में बिलासपुर क्षेत्र के सांसद अरुण साव, मुंगेली विधान सभा क्षेत्र के विधायक पुन्नूलाल मोहले, छत्तीसगढ़ पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू, मुंगेली नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष हेमेन्द्र, छाया विधायक राकेश पात्रे सहित सभी वार्ड के पार्षद एवं प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के जनप्रतिनिधिगण माता रानी के महाआरती में शामिल होंगे। इस अवसर पर देवांगन युवा टीक के अध्यक्ष दुर्गेश देवांगन, दीप चंद्र मुकेश देवांगन, जगदीश देवांगन, अनिल देवांगन सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।
उल्लेखनी है कि कोरोना महामारी को देखते हुए देवांगन समाज द्वारा शासन के दिये गये दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए महोत्सव को मना रहे है। समाज के द्वारा पंडाल स्थल पर मास्क एवं सेनेटाईजर की भी व्यवस्था रखी गई है।